
हेमेन कपाड़िया, सीईओ, चार्ट पंडित
निफ्टी-50 को 15,432 और 15,900 का दायरा पार करने में नौ हफ्ते लगे थे। उसके बाद बाजार में एक जबरदस्त चाल आयी।
अब 16,700 आने के बाद 16,400 का स्तर आया, उसके बाद वापस आज निफ्टी 16,700 के ठीक ऊपर बंद हुआ है। उम्मीद यह है कि यह तेजी जारी रहेगी और इन स्तरों पर खरीदारी बनी रहेगी क्योंकि तकनीकी रूप से स्थिति अच्छी है। निफ्टी अपने अब तक के उच्चतम बंद स्तर पर है और नया उच्चतम स्तर भी बना है।
विस्तार सिद्धांत (प्रोजेक्शन थ्योरी) का उपयोग करेंगे तो पहले 17,000 और उसके बाद 17,200 के स्तर 15-17 सितंबर तक आ जाने चाहिए। बाजार में जिस तरह की तेजी बनी हुई है और नयी चाल (ब्रेकआउट) शुरू हो गयी है, इससे पहले बाजार में ठहराव (कंसोलिडेशन) भी हुआ था और तमाम संकेतक तेजी के पक्ष में हैं, इसलिए ऐसी आशा की जा सकती है। रिलायंस भी तेजी में है और यह बाजार को आगे ले जाने में सहायक होगा।
(देखें बाजार की चाल और इसे मजबूती देने वाले मुख्य शेयरों के बारे में हेमेन कपाड़िया की विस्तृत राय, राजीव रंजन झा के साथ इस बातचीत में।)
#HemenKapadia #ChartPundit #StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket
(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2021)