एक साल में 77,000 पर होगा सेंसेक्स
योगेश मेहता
संस्थापक, यील्ड मैक्सिमाइजर्स
बाजार का परिदृश्य सकारात्मक है। मूल्यांकन उचित स्तरों पर है और आर्थिक वृद्धि स्थिर है। पूँजीगत व्यय (कैपेक्स), कच्चे तेल में नरमी, नियंत्रित महँगाई और ब्याज दरें भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक पहलुओं में हैं। लेकिन यदि कोई वैश्विक अनिश्चितता बने या कंपनियों की आय (अर्निंग) को कोई झटका लगे तो बाजार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।