सितंबर निफ्टी (Nifty) निपटेगा 5850-5950 के बीच : विजय चोपड़ा (Vijay Chopra)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5850-5950 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि रुपये को लेकर घरेलू बाजार में अभी भी चिंता कायम है। आज सितंबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि सितंबर निफ्टी का निपटान 5850-5950 के बीच हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से कैपिटल गुड्स, पावर और आईटी ठीक नजर आ रहे हैं। अगर आईटी क्षेत्र के खास शेयरों की बात करें, तो एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा ग्लोबल मजबूत दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि सितंबर वायदा सीरीज के निपटान (एक्सपायरी) के बाद नया निवेश करने की योजना बनायें। विजय चोपड़ा, निवेश सलाहकार (Vijay Chopra, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2013)