
भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक रुझान के साथ एक दायरे में ही नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा आज 5880-5980 के बीच रह सकता है।
निफ्टी को 5850 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। मेरा मानना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी 6100 के स्तर पर जा सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं। निवेशकों को सलाह है कि वे खास तौर से मँझोले बैंकों के शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2012)