

मेरा कहना है कि निफ्टी को 6200 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है, जबकि 6300 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ रहा है। आज दिसंबर वायदा सीरीज का निपटान (एक्सपायरी) है। मेरा मानना है कि दिसंबर निफ्टी का निपटान 6200-6300 के दायरे हो सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और कैपिटल गुड्स में मजबूत नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2013)