घरेलू बाजार की नजर बजट सत्र के दूसरे चरण पर : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ मजबूत दिख रहा है।
हालाँकि छोटी अवधि में घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकता है और मुनाफावसूली भी दिख सकती है। इस हफ्ते अप्रैल वायदा सीरीज का निपटान है। मेरा मानना है कि अप्रैल निफ्टी का निपटान 5800 के आसपास होगा। मेरा कहना है कि आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इस सत्र पर घरेलू बाजार की नजर लगी हुई है। इसमें जमीन अधिग्रहण बिल, फाइनेंस और बीमा जैसे कुछ अहम बिल पेश होंगे।
कारोबारियों को मेरा सलाह है कि जिन्होंने निचले स्तरों पर खरीदारी कर रखी है। वे इन स्तरों पर मुनाफावसूली कर सकते हैं और नयी खरीदारी करने अभी बचना चाहिए।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक ठीक लग रहा है। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कैर्न इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2013)