Market Outlook: क्या इस साल 20,000 पार करेगा निफ्टी - शोमेश कुमार से बातचीत

वर्ष 2022 में भारतीय शेयर बाजार की दशा-दिशा कैसी रहेगी, इस पर हर साल की तरह निवेश मंथन और शेयर मंथन ने बाजार के दिग्गज जानकारों के बीच सर्वेक्षण किया है।

यह भारतीय शेयर बाजार में अपनी तरह का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है। इस सर्वेक्षण में काफी उत्साहित पूर्वानुमान रखने वाले सहभागियों में से एक हैं बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार। इस सर्वेक्षण के नतीजों के साथ-साथ बाजार की नियमित साप्ताहिक समीक्षा के लिए देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#StockMarkets​ #ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #BSE​ #NSE​ #Stocks​ #Sensex​ #Nifty​ #ShomeshKumar​ #InvestmentPicks​ #Share_Market_Tips​ #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi​ #Equity​ #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 17 जनवरी  2022)