बाजार में तेजी का रुझान, स्टॉक आधारित कारोबार करना बेहतर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क इंडेक्स में सोमवार (04 दिसंबर) को धमाकेदार रैली देखने को मिली थी, जिसमें निफ्टी 417 अंकों की बढ़त के साथ और सेंसेक्स 1371 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए। 

सभी प्रमुख सेक्टर के सूचकांक भी सकारात्मक दायरे में कारोबार करते नजर आये थे, लेकिन सार्वजनिक बैंक, मेटल और ऊर्जा सूचकांक ने उम्मीद के बेहतर प्रदर्शन किया और इसमें  2% से ज्यादा की रैली दर्ज की गयी। तकनीकी तौर से गैप-अप शुरुआत के बाद बाजार में पूरे दिन सकारात्मक गति बनी रही। निफ्टी और सेंसेक्स ने नये सर्वकालिक शिखर 20702.65/68918.20 को छूआ। इसके अलावा दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडल बनी है, जो बाजार की तेजी को मौजूदा स्तर से आगे ले जाने में सहायक होगी।

रुझान पर कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए बाजार जब तक 20500/68200 के ऊपर है, तब तक ये प्रमुख सपोर्ट का दायरा होगा। ये ऊपर के स्तरों पर तेजी का रुझान कायम रखने में मदद करेगा और सूचकांक 20750-20850/69000-69300 के स्तर तक भाग सकते हैं। इसके विपरीत 20500/68200 के स्तर के नीचे ऊपर का रुझान कमजोर होगा। हमारा मानना है कि बाजार का मौजूदा रुझान तेजी का है। हालाँकि एकदिनी कारोबारियों के लिए एकदिनी करेक्शन में खरीदारी और तेजी में बेचने की रणनीति कारगर रहेगी। अभी के लिए स्टॉक आधारित कारोबार पर केंद्रित रहें।

बैंक निफ्टी ने 46,400 के सर्वकालिक शिखर को पार किया है, जो इस सूचकांक के लिए बहुत अहम सकारात्मक बात है। यह इसे 48,000 के नये शिखर की तरफ ले जाने में अहम भूमिका अदा करेगा। इस रास्ते पर 47,000 के स्तर पर बड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। सहारा 46,000 और  45,800 के स्तर पर मिलगा और निचले स्तरों पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।

(शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)