कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक तकनीकी तौर से लंबे करेक्शन के बाद बाजार ने 23265/76800 के स्तर के करीब समर्थन लिया और वापसी की। वापसी के बाद इसने न सिर्फ 200 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) को पार किया, बल्कि इसके ऊपर बंद होने में भी सफल रहा, जो मोटेतौर पर सकारात्मक है।