
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (10 सितंबर) को बेंचमार्क सूचकांक में मजबूत रैली आयी, जिसके बाद निफ्टी 104 अंक जोड़ कर, जबकि सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।
लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में निचले स्तर पर खरीदारी का रुझान दिखा और मीडिया सूचकांक में 2.5% से ज्यादा की उछाल देखने को मिली। तकनीकी तौर से सुबह शुरुआती एकदिनी करेक्शन के बाद बाजार को 24900/81400 के स्तर पर समर्थन मिला और इसने तीव्र वापसी दर्ज की।
वापसी के बाद इसमें भरोसेमंद अपट्रेंड रैली देखने को मिली। हालाँकि बाजार 25139.50/82196 के दिन के उच्च स्तर से फिसल गये, मगर 25000/81800 के स्तर के ऊपर बंद हुए जो सकारात्मक संकेत देता है।
हमारा मानना है कि बाजार ने पुलबैक रैली का एक चरण पूरा कर लिया है और अब कारोबारियों के लिए 25000/81800 का स्तर निर्णायक समर्थन स्तर होगा। 25000/81800 के ऊपर बाजार में 25150-25175/82200-82500 के स्तर तक उछाल आ सकती है।
हालाँकि अगर सूचकांक 25000/81800 के स्तर के नीचे फिसलते हैं तो 24900/81500 या 24800/81200 के स्तर रीटेस्ट हो सकते हैं। हमारा रणनीति प्रत्येक प्रतिरोध स्तर पर लॉन्ग पोजीशन घटाने की होनी चाहिए।
बैंक निफ्टी पूरे दिन 50900 के स्तर के ऊपर स्थिर बना रहा। मगर 51500 का स्तर पार करने पर खरीदारी का रुझान तेजी पकड़ सकता है, जो सूचकांक को 52000 या 52500 के स्तर तक तेजी से बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकता है। 50900 के स्तर के नीचे कमजोरी का अनुमान है, जो सूचकांक को 50500-50350 के स्तरों तक धकेल सकती है।
(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)