
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक अमेरिकी टैरिफ वॉर जोर पकड़ने के कारण बढ़ी अस्थिरता के बीच निफ्टी मामूली नरमी के साथ 22,471 (0.12%) के स्तर पर बंद हो गया।
अमरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुरुआत में कनाडा द्वारा अमेरिका को बिजली के निर्यात पर 25% शुल्क लगाने के बाद प्रतिशोध में कनाडा के स्टील और एलुमिनियम पर शुल्क दोगुना करते हुए 50% करने की घोषणा की थी। हालाँकि उन्होंने बाद में इस फैसले को पलट दिया, जो अमेरिका की व्यापार नीतियों में उतार-चढ़ाव का संकेत देता है और ये निवेशकों के बीच अस्थिरता बढ़ा रहा है।
निफ्टी मिडकैप 100 में 0.6% और स्मॉलकैप 100 में 0.2% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली। क्षेत्रों में निफ्टी आईटी में 3% की गिरावट आयी, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर ये सबसे ज्यादा नुकसान वाला सेक्टर रहा।
ट्रंप की व्यापार नीतियों और उनके संरक्षणवादी उपायों से सबसे ज्यादा तकलीफ भारतीय आईटी कंपनियों को होगी, जिनके राजस्व का बड़ा हिस्सा अमेरिका से प्राप्त होता है। इसके अलावा आज देर शाम आने वाले अमेरिका के मुद्रास्फीति के आँकड़ों को लेकर भी चिंता बनी हुई है।
अगर महगाँई उच्च बनी रही, तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप आईटी खर्चों में कमी आ सकती है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच फरवरी में मासिक व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) प्रवाह तीन महीने के निचले स्तर 25,999 करोड़ रुपये पर आ जाने से पूँजी बाजार के स्टॉक में गिरावट आयी।
इसके विपरीत हेल्थकेयर, निजी बैंक, ऑटो और फार्मा क्षेत्र में खरीदारी का रुझान होने के साथ प्रत्येक क्षेत्रीय सूचकांकों में 0.5%-0.7% के बीच बढ़त रही। भारत की खुदरा महँगाई जनवरी में 4.31% से नरम होकर फरवरी में सात महीनों के निचले स्तर 3.61% पर आ गयी।
सालाना आधार पर औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि दिसंबर में 3.2% के मुकाबले जनवरी 2025 में अनुमान से ऊपर 5% रही थी। इन कारकों से बाजार में गुरुवार को कुछ सकारात्मकता आने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, हमें उम्मीद है कि बाजार कुछ उतार-चढ़ाव और सेक्टर रोटेशन के साथ सीमित दायरे में रहेगा।
(शेयर मंथन, 12 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)