
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा फोन, कंप्यूटर और लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान पर टैरिफ में अस्थायी राहत घोषत करने के बाद मिले सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 2% से ज्यादा की उछाल आयी।
उन्होंने आयातित वाहन और ऑटो पुर्जों पर संभावित छूट देने का भी संकेत दिया। बाजार में आशावाद अमेरिकी डॉलर सूचकांक में तीव्र गिरावट से भी बल मिला, जो 100 के चिह्न के नीचे 3 साल के निम्न स्तर तक टूट गया। निफ्टी 50 विभिन्न लार्जकैप स्टॉक में मजबूत खरीदारी के बल पर 500 अंकों की बढ़त के साथ 23329 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 2.5% और 2.9% की जोरदार बढ़त के साथ व्यापक बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा। क्षेत्रों में रियल्टी सूचकांक सबसे ज्यादा (5% ऊपर) बढ़ने वालों में रहा, इसे आरबीआई द्वारा लगातार दूसरी बार 25 बीपीएस की कटौती से बढ़ावा मिला।
अमेरिका से ऑटोमोटिव क्षेत्र को टैरिफ से संभावित छूट का संकेत मिलने के बाद ऑटोमोबाइल निर्माताओं, ऑटो पुर्जों और टायर कंपनियों के शेयरों महत्वपूर्ण बढ़त आयी, जिससे निफ्टी ऑटो में 3.3% की तेजी दर्ज की गयी। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स को अमेरिकी टैरिफ से छूट दिये जाने से ईएमएस के शेयरों में उछाल आयी।
घरेलू ऑर्डर और वैश्विक सैन्य खर्च में इजाफे की वजह से रक्षा क्षेत्र के शेयरों में भी गति रही। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश में इस बार मानसून सामान्य से बेहतर रहने का पूर्वानुमान जताया है, जिसमें 87 सेमी के दीर्घावधि औसत का 105% कुल वर्षा अनुमानित है। इससे फर्टिलाइजर, ऑटो (दोपहिया) और ग्रामीण उपभोक्ता स्टॉक लाभान्वित होंगे।
व्यापक स्तर पर, मार्च में भारत की थोक मूल्य सूचकांक (डब्लूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में 2.38% से घटकर चार माह के निम्न स्तर 2.05% पर आ गयी। निवेशक करीबी से खुदरा महँगाई (सीपीआई) आँकड़ों का इंतजार कर रहे होंगे, जो आज बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे।
इसके बाद, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के आज और विप्रो, एंजेल वन के कल घोषित होने वाले चौथी तिमाही की आय घोषणाओं पर फोकस रहेगा। हमारा मानना है कि वैश्विक व्यापार समझौतों और अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ में नरमी की उम्मीद में बाजार में गति बनी रहेगी। इस बीच तिमाही नतीजों और प्रबंधन की टिप्पणियों से प्राप्त संकेतों के कारण क्षेत्र/स्टॉक विशेष में गतिविधि देखने को मिलेगी।
(शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)