सकारात्मक संकेत, मजबूत रुपया और एफआईआई प्रवाह से बाजार में बनी रहेगी तेजी : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक पिछले 6 कारोबारी सत्र में 5.6% की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज सुस्ताने के लिए रुके। निफ्टी 23669 (0.04%) के स्तर पर सपाट बंद हुआ। 

शुल्क पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नरम रुख अपनाने के बाद अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि एशियाई बाजार ने आज सत्र समाप्ति पर मिलाजुला प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक में क्रमश: 1% और 1.6% की गिरावट के साथ मुनाफावसूली देखने को मिली। 

अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ के संबंध में निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ गयी है। एक तरफ, अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप भारत पर लगाये जाने वाले अपने कुछ व्यापक टैरिफ में कमी ला सकते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी तरफ से वेनेजुएला से तेल आयात करने वाले भारत और चीन जैसे देशों पर 25% सेकेंडरी शुल्क लगाने की ताजा चेतावनी दी गयी है।

इससे ब्रेंट क्रूड के भाव को भड़का दिया है, जिससे घरेलू तेल कंपनियों के स्टॉक नकारात्मक रूप से प्रभावित हुए और निफ्टी ऑयल ऐंड गैस सूचकांक में 1% से ज्यादा की गिरावट आयी। निफ्टी आईटी सूचकांक अमेरिका के टेक दिग्गज कंपनियों के सूचकांक नैस्डैक की तेजी को प्रतिबिंंबित करते हुए 1.3% की तेजी के साथ बंद हुआ। 

आरबीआई द्वारा प्राइऑरिटी सेक्टर (पीएसएल) मानदंडों में बदलाव की घोषणा के बाद निजी बैंक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे, जो बैंकों को अपने पीएसएल पोर्टफोलियो को अधिक प्रभावी तरीके से संभालने में मदद करेगा। आरबीआई के ये उपाय समूचे बैंकिंग जगत के लिए सकारात्मक साबित होंगे, जिसमें निजी बैंक सर्वाधिक लाभांवित होंगे।

बाजार मंगलवार को भी लगातार सातवें कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद होने में सफल रहे, जो बताता है कि घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी का रुझान निरंतन बना हुआ है। हमें उम्मीद है कि एफआईआई प्रवाह, मजबूत भारतीय रुपये और अमेरिकी बाजार से सकारात्मक संकेतों के कारण बाजार में धीरे-धीरे तेजी जारी रहेगी।

 

(शेयर मंथन, 25 मार्च 2025) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)