बाजार में दिख रही करेक्शन के साथ मंदी की कैंडल, बढ़ सकती है कमजोरी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि मानक सूचकांक में महत्वपूर्ण गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद निफ्टी 354 अंक और सेंसेक्स 1390 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए। 

क्षेत्रों में, रियल एस्टेट सूचकांक में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज किया गया, ये 3% टूट गया। हालाँकि, बाजार धारणा कमजोर होने के बावजूद मीडिया सूचकांक में 2% की बढ़त देखने को मिली। तकनीकी नजरिये, बाजार कमजोर खुला मगर तीव्र वापसी की। इसके बावजूद, उच्च स्तर पर लगातार बिकवाली के दबाव के कारण एक बार फिर तीव्र गिरावट आयी।

एकदिनी चार्ट पर चल रहे करेक्शन के साथ ही दैनिक चार्ट पर मंदी की लंबी कैंडल बनी है, जो वर्तमान स्तरों से कमजोरी आगे बढ़ने का संभावित संकेत दे रही है। दैनिक कारोबारियाें के लिए 23100/75800 के स्तर पर मुख्य समर्थन क्षेत्र है। अगर बाजार इस स्तर के ऊपर कारोबार करने में सफल रहता है, तो हम 23300-23350/76500-76650 के स्तरों की तरफ पुलबैक तेजी की उम्मीद कर सकते हैं। 

इसके विपरीत अगर बाजार 23100/75800 के स्तर के नीचे गिरता है, तो ये बिकवाली के दबाव को बढ़ाने का काम कर सकता है। इस स्तर के टूटने के परिणामस्वरूप निफ्टी 23000-22950 के आस-पास 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) को रीटेस्ट कर सकता है। सेंसेक्स के लिए ये स्तर 75500-75300 का होगा। वर्तमान बाजार की अस्थिरता को देखते हुए दैनिक कारोबारियों को स्तर आधारित सौदे करने की रणनीति की सलाह रहेगी। 

बैंक निफ्टी ने 50700 के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर को पकड़ रखा है, जिसके नीचे ये 50300-50400 के स्तरों तक टूट सकता है। 50300 के नीचे का बंद नकारात्मक होगा। 51050/51100 के स्तरों की तरफ बिकवाली का दबाव आने की आशंका है। 

(शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)