बाजार की मौजूदा बनावट कमजोर, 20 दिनों का एसएमए टूटने पर बिकवाली संभव : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली जारी रही, इसके साथ ही निफ्टी 178 अंक नीचे और सेंसेक्स 549 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। 

क्षेत्रीय तौर से सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में लाल निशान में कारोबार हुआ, मगर रियल्टी सूचकांक सर्वाधिक 3% से ज्यादा टूट गया। तकनीकी तौर से धीमी शुरुआत के बाद बाजार 23500/77600 के नीचे फिसल गये और इस गिरावट के साथ बिकवाली का दबाव बढ़ गया।

दैनिक चार्ट पर एक मंदी की कैंडल भी बनी है, जो मौजूदा स्तरों से कमजोरी जारी रहने का संकेत दे रही है। हमारा मानना है कि बाजार की मौजूदा बनावट कमजोरी की है, मगर 20 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) या 23300/77000 का स्तर टूटने के बाद ही नयी बिकवाली संभव है। 

इस स्तर के नीचे ये 23220-23175/76700-76500 के स्तर का रीटेस्ट कर सकता है। दूसरी तरफ 23500/77600 का स्तर तेजड़ियों के लिए प्रतिरोध क्षेत्र हो सकता है। इस स्तर के ऊपर पुलबैक तेजी 23560/77800 के स्तर तक बढ़ सकती है। 

निफ्टी में एकदिनी चार्ट पर 23270-23220 का स्तर छूने के बाद तेजी के साथ वापसी की संरचना बनने पर ही खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए। स्टॉपलॉस 23200 के स्तर पर रखना चाहिए। 

(शेयर मंथन, 11 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)