
जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra): कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही में 22.25 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है।
मैंगनीज ओर (Manganese Ore): कारोबारी साल 2010-11 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 124.99 करोड़ रुपये हो गया है।
यूनियन बैंक (Union Bank): बैंक ने बीपीएलआर रेट 0.50% अंक बढ़ा दिया है। अब यह दर 13.25% से बढ़ कर 13.37% हो गयी है।
राष्ट्रीय केमिकल्स (Rashtriya Chemicals): कारोबारी साल 2010-11 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 68.36 करोड़ रुपये हो गया है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2011)