बाजार में दिख रही करेक्शन के साथ मंदी की कैंडल, बढ़ सकती है कमजोरी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि मानक सूचकांक में महत्वपूर्ण गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद निफ्टी 354 अंक और सेंसेक्स 1390 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए।