आर्थिक सुधार नीतियों पर बाजार की नजर : ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers)

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers)  के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार की नजर विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की आर्थिक सुधार नीतियों पर होगी।
इसके साथ-साथ भारतीय रुपये की चाल, विदेशी फंड के प्रवाह और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी बाजार नजर रखेगा।
अगले सप्ताह अगस्त माह के आईआईपी (IIP) आँकड़ों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजे भी घोषित किये जायेंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा दूसरी तिमाही की मौद्रिक नीति की समीक्षा और थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आँकड़ों की भी घोषणा का भी बाजार को इंतजार रहेगा। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2012)