अमृतांजन (Amrutanjan) : शेयर उप-विभाजन की रिकार्ड तिथि 29 अक्टूबर

अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड (Amrutanjan Health Care Ltd) ने शेयरों के उप-विभाजन की रिकार्ड तिथि निर्धारित कर दी है।
कंपनी ने 10 रुपये मूल कीमत के शेयरों को 2 रुपये कीमत के इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 29 अक्टूबर 2012 निर्धारित की है।
शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबार में अमृतांजन हेल्थ केयर के शेयर में कमजोरी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 765.10 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी और यह 0.80% की कमजोरी के साथ 777.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2012)