व्यापक बाजार में खरीदारी लौटने से बाजार को मिल सकता है समर्थन : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी लगातार 10वें कारोबारी सत्र में लाल निशान में रहा, 37 अंकों के नुकसान के साथ 22,083 के स्तर पर बंद हो गया। 

बाजार कमजोर वैश्विक धारणा से प्रभावित रहा क्योंकि अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको से आयात पर आधिकारिक तौर पर 25% शुल्क लगा दिया, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 10% के अतिरिक्त शुल्क की घोषणा के बाद चीन पर 20% संचयी शुल्क लग रहा है। 

व्यापक बाजार में रिकवरी देखने को मिली, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.1% और स्मॉलकैप 100 में 0.7% की बढ़त आयी क्योंकि निचले स्तरों पर उचित मूल्य पर खरीदारी देखने को मिली। क्षेत्रों में ऑयल ऐंड गैस और पीएसयू बैंक बढ़े, जबकि ऑटो और आईटी सूचकांका में बिकवाली के दबाव के बीच गिरावट रही। 

सोमवार को तेल उत्पादक देशों के समूह ओपक ने अप्रैल में उत्पादन पूर्व नियोजित बढ़ोतरी करने की योजना पर आगे बढ़ने की घाेषणा के बाद तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में गति आयी, क्योंकि क्रूड ऑयल के दाम गिर कर तीन महीने के निम्न स्तर तक टूट गये थे।   

यूरोपीय रक्षा स्टॉक में तेजी को प्रतिबिंबित करते हुए रक्षा क्षेत्र के स्टॉक तेजी से चढ़े। कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों के अभाव में भारतीय शेयर बाजार के काफी हद तक नरम बने रहने का अनुमान है। हालाँकि व्यापक बाजार में खरीदारी के निरंतर रुझान से बाजार को कुछ समर्थन मिल सकता है। 

(शेयर मंथन, 04 मार्च 2025) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)