बाजार में निकट समय में जारी रहेगी रिकवरी, फेड और बैंक ऑफ जापान की बैठक पर नजर : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के शेयर बाजार में व्यापक रैली देखी गयी और निफ्टी 1.5% की उछाल के साथ 22,855 के स्तर पर बंद हुआ। 

निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 ने क्रमशः 2.2% और 2.8% की बढ़त के साथ शानदार प्रदर्शन किया। यह तेजी वैश्विक इक्विटी में सकारात्मक रुख के कारण आयी, जिसमें अमेरिकी सूचकांकों में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में बढ़त जारी रही।

चीन में आर्थिक सुधार को लेकर बने सकारात्मक माहौल के परिणामस्वरूप एशियाई बाजार भी हरे निशान में बंद हुए। दिग्गज बैंकिंग स्टॉक में मजबूत बढ़त दर्ज की गयी, जिससे निफ्टी बैंक सूचकांक 2% से अधिक की उछाल आयी और ये दो हफ्तों के उच्च स्तर 49000 को पार कर गया। 

चीन द्वारा घरेलू खर्च को बढ़ावा देने के लिए घोषित की गयी प्रोत्साहन योजना के बाद घरेलू धातु कंपनियों के स्टॉक वैश्विक माँग में बढ़ोतरी की उम्मीद में चढ़ गये। अमेरिकी फेड और बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक की बैठक आज शुरू होगी, जिसमें दोनों से ब्याज दरों को स्थिर रखने का अनुमान है। 

बाजार का ध्यान आगे के रास्ते के संकेतों के लिए फेड के अपडेट आर्थिक अनुमानों और टिप्पणियों पर रहेगाा। हमारा मानना है कि बाजार में निकट समय में सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण और निचले स्तरों पर वाजिब मूल्य पर खरीदारी के कारण रिकवरी जारी रहेगी।  

(शेयर मंथन, 18 मार्च 2025) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)