अहम स्तरों पर नजर रखें और स्तर आधारित ट्रेडिंग को तवज्जो दें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांक में मंगलवार को मजबूत तेजी के साथ निफ्टी 374 अंक ऊपर और सेंसेक्स 1089 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। 

सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार करते दिखे, जिसमें मीडिया सूचकांक में सबसे ज्यादा 5% से अधिक की बढ़त आयी। बाजार की जोरदार शुरुआत के बाद पूरे दिन सकारात्मक गति बनी रही। बाजार ने 22700 के मुख्य प्रतिरोध स्तर पर पहुँचने के बाद अनिश्चितता वाला पैटर्न बनाया है। 

आज, आरंभ में हम बाजार केा 22200 से 22800 के बड़े दायरे में कारोबार करते देख सकते हैं। हालाँकि बाजार अगर इस कारोबारी दायरे के नीचे या ऊपर बंद हुआ तो ये नीचे 21750 या ऊपर 23250 के स्तर तक पुन: जा सकता है।

कारोबारियों को करीबी से इन स्तरों की निगरानी करनी चाहिए। यह देखते हुए कि वर्तमान बाजार पैटर्न काफी ज्यादा अस्थिर और अनिश्चित है, दैनिक कारोबारियों के लिए स्तर-आधारित ट्रेडिंग रणनीति का इस्तेमाल करना आदर्श होगा।

(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)