शेयर मंथन में खोजें

जून 2013 में खुदरा महँगाई दर बढ़ कर 9.87%

सरकार ने खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर के जून महीने के आँकड़े पेश किये हैं। 

सरकारी आँकड़ों के मुताबिक जून 2013 में महँगाई दर बढ़ कर 9.87% रही है, जबकि मई 2013 में यह दर 9.31% थी।

इस तरह खुदरा महँगाई दर में लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद बढ़ी है।
माह-दर-माह आधार पर शहरी क्षेत्रों में खुदरा महँगाई दर 9.65% से बढ़ कर 10.13% रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुदरा महँगाई दर 8.98% से बढ़ कर 9.63% रही है।
जून 2013 में खाद्य कीमतें बढ़ कर 11.84% हो गयी है, जबकि मई 2013 में यह 10.65% दर्ज हुई थी। 
सब्जियों और दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान सब्जियों के दाम पिछले महीने की तुलना में 9.8% से बढ़ कर 14.55% रहे हैं। 
जून 2013 में अंड़ों, माँस और मछली के दाम भी 12.52% से बढ़ कर 12.69% रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2013)
  

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"