शेयर मंथन में खोजें

इस साल चीन (China) से आगे निकल जायेगी भारत (India) की विकास दर (GDP Growth)

imf logoइंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी ताजा रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि साल 2015 में भारत की विकास दर (GDP Growth) बढ़ कर 7.5% हो जायेगी।

इसके साथ ही यह विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। वहीं दूसरी ओर चीन के बारे में इसका कहना है कि इसकी अर्थव्यवस्था की विकास दर 2015 में 6.8% पर आ जायेगी, जो इसके लिए ज्यादा टिकाऊ दर होगी। इसके अगले साल यानी 2016 में चीन की विकास दर और घट कर 6.3% हो जाने का अनुमान है।
इससे पहले मार्च में आईएमएफ ने भारत पर अपनी रिपोर्ट में 2015-16 की विकास दर के अनुमान को बढ़ा कर 7.5% कर दिया था। ताजा रिपोर्ट में आईएमएफ ने सचेत किया है कि भले ही निकट भविष्य के लिए भारत की विकास दर की संभावनाएँ बेहतर हुई हों, मगर मध्यम अवधि में इसकी संभावनाएँ पुरानी संरचनात्मक कमजोरियों के चलते बाधित रहेंगी। एशिया प्रशांत क्षेत्रीय आर्थिक परिदृश्य (Regional Economic Outlook for Asia and Pacific) पर अपनी रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा है कि "भारत एशिया में एक नया चमकता स्थान है और साल 2015 एवं 2016 में भी इसकी विकास दर बढ़ कर 7.5% होने की उम्मीद है। इसे हाल की कई नीतिगत सुधार की घोषणाओं और कच्चे तेल की निचली कीमतों का फायदा मिलेगा। सुधारों पर जल्दी अमल होने से भरोसा बढ़ेगा और विकास की संभावनाएँ बढ़ेंगी।" (शेयर मंथन, 07 मई 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"