सकारात्मक वैश्विक संकेत और खरीदारी के रुझान से बाजार में जारी रहेगी रिकवरी : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी 50 1.2% की उछाल के साथ एक माह बाद 23000 का स्तर पार कर 23,191 के स्तर पर बंद हुआ।

यह तेजी अमेरिकी बाजार में बढ़त के कारण आयी, क्योंकि फेडरल रिजर्व ने टैरिफ संबंधी मौजूदा चिंताओं के बावजूद इस वर्ष दो बार ब्याज दर में कटौती का अपना पूर्वानुमान बरकरार रखा। हालाँकि इसने आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान घटा दिया और महँगाई का अनुमान बढ़ा दिया है। इसके साथ ही इसने अर्थव्यवस्था पर ट्रंप की नीतियों के असर के कारण बढ़ती अनिश्चितता पर भी प्रकाश डाला, जिसकी वजह से निवेशकों में मिश्रित भावनायें पैदा हो रही हैं।

निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 प्रत्येक में 0.7% की बढ़त के साथ व्यापक बाजार सूचकांक भी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। क्षेत्रों में 1.7% की उछाल के साथ ऑयल ऐंड गैस सर्वाधिक बढ़ने वालों में रहा। ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और धातु सूचकांक भी 1% से अधिक की तेजी के साथ इसके पीछे रहे। 

जर्मनी की सरकार ने रक्षा खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि को मंजूरी दे दी, जिससे घरेलू रक्षा कंपनियों के लिए निर्यात की संभावना बढ़ सकती है। इस घटनाक्रम से निफ्टी इंडिया डिफेंस सूचकांक में भी तेजी देखने को मिली।

भारतीय शेयर बाजार में निरंतर चार कारोबारी सत्र से बढ़त के अनुभव के साथ हमारा मानना है कि खरीदारी के निरंतर रुझान और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के परिणामस्वरूप निकट समय में बाजार में रिकवरी जारी रहेगी। 

(शेयर मंथन, 20 मार्च 2025) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)