बाजार में रहेगी तेजी या मंदी, जानने के लिए अहम स्तरों पर रखें नजर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार को बेंचमार्क सूचकांकों में सकारात्मक गति देखने को मिली। निफ्टी 99 अंक ऊपर और सेंसेक्स 318 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।