
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं और आर्थिक मंदी की नयी चिंताओं के कारण वैश्विक स्तर पर हुई बिकवाली के बाद भारतीय बाजार में तीखी गिरावट आई। निफ्टी 23000 का स्तर तोड़कर 346 अंकों के नुकसान के साथ 22904 (1.5%) के स्तर पर बंद हुआ।
धातु, फार्मास्यूटिकल और आईटी स्टॉक में भारती नुकसान के साथ सभी क्षेत्रों में कमजोरी देखने को मिली। वैश्विक व्यापार युद्ध के बीच व्यापार गतिविधियों में संभावित गतिरोध के कारण निफ्टी धातु सूचकांक% टूट गया। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर क्षेत्र-विशिष्ट टैरिफ की जल्द घोषणा होने के संकेत मिलने के बाद फार्मा सूचकांक में 4% की गिरावट आई।
अमेरिका के नैस्डैक कंपोजिट में आई तीव्र गिरावट के पदचिह्नों पर चलते हुए निफ्टी आईटी 4% टूट गया। व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 2.8% और 3.5% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार में भी भारी बिकवाली का दबाव दिखा।
निवेशकों को फेड के अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आकलन और टैरिफ घोषणाओं के बाद मौद्रिक नीति दृष्टिकोण के बारे में जानकारी के लिए आज रात होने वाले अमेरिकी फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार है। अमेरिकी टैरिफ मोर्चे पर घटनाक्रम के अलावा बाजार का फोकस 9 अप्रैल को आरबीआई की मौद्रिक नीति घोषणा और वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के कारोबारी नतीजों की शुरुआत अगले हफ्ते 10 अप्रैल को घोषित होने वाले टीसीएस के नतीजों पर रहेगा।
हमारा अनुमान है कि आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसले, तिमाही पूर्व कारोबारी अपडेट/चौथी तिमाही के नतीजों और वैश्विक बाजार के संकेतों के आधार पर बाजार क्षेत्र विशेष की गतिविधियों के कारण अस्थिर बना रहेगा।
(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)