बाजार पर भी दिख सकता है भारत-पाक तनाव का साया, सूचकांक में अस्थिरता के संकेत : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक अनुकूल वैश्विक संकेतों के समर्थन से  सकारात्मक शुरुआत करने के बाद भारतीय शेयर बाजार में तीव्र गिरावट आयी। यह मुनाफावसूली की वजह से हुआ, जो कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पार से बढ़े तनाव के कारण हुई।

निफ्टी 207 अंकों की गिरावट के साथ 24,039.35 (0.86%) के स्तर पर बंद हुआ। व्यापाक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों में 2.5% से अधिक की गिरावट के साथ गहरा झटका लगा। निफ्टी आईटी को छोड़ कर सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में रहे। 

रियल्टी और वित्तीय सेवा सूचकांक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा, प्रत्येक 3% के बराबर या उससे अधिक टूट गये। निफ्टी आईटी अपवाद रहा, जो अमेरिका के टेक प्रधान सूचकांक नैस्डैक में कल आयी तेजी का अनुसरण करते हुए 0.7% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

होटल और विमानन स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहे क्योंकि कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद पर्यटन पर नकारात्मक असर पड़ने का अनुमान है। सकारात्मक पक्ष में, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन 8250 करोड़ रुपये की खरीदारी की। 

इसके अलावा, खबरों में अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध में कुछ नरमी आने के संकेत मिल रहे हैं, जबकि भारत के अमेरिका के साथ व्यापार सौदा करने के काफी करीब पहुँचने का अनुमान है। भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक घटनाक्रम भारतीय बाजार में अगले कुछ दिनों तक अस्थिरता को बढ़ा सकते हैं। 

इस बीच, चौथी तिमाही की आय घोषणों के चलते स्टॉक/सेक्टर विशेष में गतिविधि बनी रहेगी। अगले हफ्ते अन्य कंपनियों के अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, अंबुजा सीमेंट जैसी लार्जकैप कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे।

(शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2025) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)