अहम स्तर बतायेंगे बाजार में थमेगी गिरावट और आयेगी तेजी या अभी रहेगा कंसोलिडेशन : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते हफ्ते बेंचमार्क सूचकांकों में अस्थिरता देखने को मिली थी। उतार-चढ़ाव भरे दौर के बाद निफ्टी 0.97% नीचे आ गया, जबकि सेंसेक्स 760 अंक नीचे आ गया।