वोल्वो वी40 (Volvo V40) कार भारत में पेश

स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो इंडिया (Volvo India) ने भारतीय बाजार में अपना नया मॉडल उतारा है। 

कंपनी ने अपनी वी40 क्रॉस कंट्री (V40 Cross Country) कार को हाई-टेक फीचर्स के साथ पेश किया है। कार में 2.0 लीटर डी3 डीजल इंजन के साथ छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी लगा हुआ है।  

कार में पैनोरेमिक सनरूफ, एचवीएसी के लिए क्लीन एयर फिल्टर तकनीक, क्रूस कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, मेमोरी सैटिंग्स, रियर पार्किंग कैमरा के साथ-साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिये गये हैं।  

इस नयी कार को खासतौर से युवाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। कार में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया है, जिसमें एसआईपीएस एयर बैग्स, नी (Knee) एयरबैग्स, इनफ्लेटेबल कर्टन एयरबैग्स और स्टार्ट-स्टॉप तकनीक शामिल हैं। 

इसकी शुरुआती कीमत 29.15 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 24 जून 2013)