मोटोरोला ने पेश किये दो नये हैंडसेट, बाजार में कड़ा होगा मुकाबला
मोटोरोला ने भारतीय बाजार में दो नये हैंडसेट पेश किये हैं। मोटो जी 6 और मोटो जी 6 प्ले नाम से बाजार में उतारे गये ये दोनों हैंडसेट बजट एवं मिड सेग्मेंट बाजार में पहले से ही मची हलचल को और बढ़ायेंगे।