अप्रैल महीने में गाड़ियों की बिक्री मिली-जुली रही, मारुति और बजाज ऑटो की बिक्री पर दिखा दबाव
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की अप्रैल की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
कुल होलसेल बिक्री 6 फीसदी गिरकर 1.5 लाख इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 1.59 लाख इकाई गाड़ियां डीलर को डिस्पैच की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री 7 फीसदी गिरकर 1.32 लाख इकाई रही। छोटी गाड़ियों की बिक्री जैसे अल्टो, एस प्रेसो, 32 फीसदी गिरकर 17,137 इकाई रही, जो इसी अवधि में पिछले साल 25,041 इकाई थी। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जिसमें स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर शामिल हैं,जिसकी बिक्री 18 फीसदी गिरकर 59,184 इकाई रही। वहीं मिड साइज की कार सियाज की बिक्री 1,567 से घटकर 579 इकाई दर्ज की गई। यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री जिसमें विटारा ब्रीजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 33,941 इकाई दर्ज की गई। वहीं कंपनी का अप्रैल में निर्यात 7 फीसदी बढ़कर 17,237 इकाई से बढ़कर 18,413 यूनिट दर्ज किया गया।