
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेन्ज (Mercedes Benz) ने सेडान (Sedan) श्रेणी में नयी कार पेश की है।
कंपनी ने एस क्लास में नयी से़डान कार भारतीय बाजार में उतारी है। इसमें 7जी-ट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ 4.7 लीटर का वी8 इंजन लगा है। कार में 1,560 वॉट के 24-स्पीकर ऑडियो सैट के साथ इंटीरियर को आकर्षक लुक दिया गया है।
इसकी शुरुआती कीमत 1.57 करोड़ रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2014)