
महिंद्रा रेवा (Mahindra Reva) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत में कटौती का फैसला किया है।
महिंद्रा रेवा ने एक योजना के तहत इलेक्ट्रिक कार ई20 (E20) में 1.7 लाख रुपये तक की कटौती की है। इस कटौती के बाद महिंद्रा रेवा ई20 की कीमत 5.99 लाख रुपये से घट कर 4.82 लाख रुपये हो गयी है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को कार की बैटरी के लिए रेंटल फीस का भुगतान करना होगा। उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह एनर्जी शुल्क के रूप में शुरुआती 2,599 रुपये का भुगतान करना होगा, जिससे कि अगले पाँच वर्षों में वे 50,000 किलोमीटर (प्रत्येक माह 800 किलोमीटर) तक ड्राइव कर सकते हैं। बैटरी रिपेयर अवधि के दौरान कंपनी 24 घंटे सहायता और गारंटी की सुविधा प्रदान करेगी।
कंपनी ने भारतीय बाजारों में अपनी यह कार पिछले साल मार्च में पेश की थी। अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा ई20 पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। इस कार में लिथियम ईयॉन बैटरीज का इस्तेमाल किया गया है, एक बार चार्ज किये जाने के बाद यह 100 किलोमीटर तक चल सकती है। चार-सीटर कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी लगा है।
गौरतलब है कि महिंद्रा रेवा, महिंद्रा समूह (Mahindra Group) की सब्सीडियरी कंपनी है।
हाल ही में अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने छोटी कारों पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) 12% से घटा कर 8% करने का ऐलान किया था। बड़ी और मँझोली कारों पर उत्पाद शुल्क 30% से घटा कर 20% रखा गया है। वहीं स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पर शुल्क को 30% से घटा कर 24% किया गया है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2014)