
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने डिस्कवर (Discover) ब्रांड के तहत नया मॉडल बाजार में उतारा है।
कंपनी की डिस्कवर 125 (Discover125) मोटरसाइकिल में 4-वॉल्व डीटीएस आई-इंजन लगा है। इसके फीचर्स की बात करें तो, इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन, 5 स्पीड गियर बॉक्स, पेटल डिस्क ब्रेक और फ्लिकर-फ्री डीसी हेडलैंप लगाये गये हैं। मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी दी गयी है।
डिस्कवर 125टी को इलेक्ट्रॉन नीले, लाल, मैजेंटा, हरे, सिल्वर नीले और सिल्वर गोल्ड इन चार रंगों में पेश किया गया है। मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 49,075 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2014)