
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) ने एक्सयूवी500 (XUV500) कार का विशेष वर्जन बाजार में पेश किया।
एक्सयूवी 500 स्पोर्टस (XUV 500 Sportz) कार को नये फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें रियर-व्यू कैमरा, लेदर फैब्रिक सीटिंग के साथ आंतरिक और बाहरी काफी बदलाव किये गये हैं।
मॉडल में रोलओवर मिटीगेशन, एयरबैग्स, हील होल्ड कंट्रोल, हील डेसेंट कंट्रोल के साथ काफी उच्च क्षमता वाले फीचर्स शामिल हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 13.94 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 06 जून 2014)