बाजार का ट्रेंड अब भी सकारात्मक, अहम स्तरों का ध्यान रखें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (01 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक में दायरे में बंद गतिविधि देखने को मिली। निफ्टी 135 अंकों की उछाल के साथ और सेंसेक्स 363 अंक जोड़ कर बंद हुए। सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार करते रहे। रियल्टी और मीडिया सूचकांक का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा और इसमें 4% से अधिक की उछाल आयी। 

तकनीकी तौर से बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों पर एकदिनी मुनाफावसूली देखने को मिली। हालाँकि, छोटी अवधि में बाजार का ट्रेंड अब भी सकारात्मक है। हमारा मानना है कि व्यापक बाजार की संरचना तेजी की है, मगर 22550/74250 को पूरी तरह से नकारने के बाद ही नयी अपट्रेंड रैली की संभावना है। अगर बाजार इसके ऊपर जाता है, तो इसमें 22600-22650/74500-74800 के स्तर तक उछाल आ सकती है। 

दूसरी तरफ, 22400-22380/73900-73850 के नीचे 22300-22250/73600-73400 के स्तर तक तीव्र इंट्राडे करेक्शन देखने को मिली सकता है। कारोबारी 22200 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ 22325/22300 के स्तरों के आसपास कॉन्ट्रा ट्रेड कर सकते हैं। 

बैंक निफ्टी में 47400 के स्तर पर समर्थन और 48000 के स्तर पर प्रतिरोध है। अगर ये 47400 के स्तर के नीचे जाता है, तो ये धीरे-धीरे 47200-47100 के स्तरों तक टूट सकता है। कारोबारी 47750-47850 के स्तरों के बीच मुनाफा काट सकते हैं।

(शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)