एफआईआई की बिकवाली से बाजार चिंतित, चुनाव और खुदरा महँगाई दर के आँकड़े तय करेंगे चाल : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (13 मई) को निफ्टी में अनुमानित शॉर्ट कवरिंग और निचले स्तर पर खरीदारी आने से एकदिनी निम्न स्तर से रिकवरी के बाद 49 अंकों की उछाल (0.20%) के साथ बंद हुआ।  

धातु, रियल्टी और फार्मा में खरीदारी के साथ क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा। पिछले हफ्ते अस्थिरता सूचकांक में तेजी और विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली की वजह से बाजार के भागीदारों के बीच घबराहट के कारण निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा का करेक्शन हुआ। इंडिया विक्स में पिछले 13 दिनों से लगातार तेजी जारी है और ये 100% तक बढ़ कर 10 के स्तर से 20 के स्तर पर पहुँच गया है।

इसके अलावा, पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों द्वारा 21620 करोड़ रुपये की बिकवाली ने भी बाजार भावनाओं को चोट पहुँचायी है। आगे बढ़ते हुए बाजार लोकसभा चुनाव के चौथे चरण मतदान प्रतिशत से संकेत लेगा, जो अब तक बड़ी चिंता का कारण रहा है। इसके साथ ही, भारत की खुदरा महँगाई दर के आँकड़े भी आज जारी होंगे।   

(शेयर मंथन, 13 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)