बाजार में अनिश्चितता की स्थिति‍, कारोबारी कर रहे ब्रेकआउट का इंतजार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (20 जून) को बेंचमार्क सूचकांक शांत शुरुआत के बाद 23540 से 23620/77100-77600 के स्‍तरों के बीच झूलते रहे। पिछले कुछ दिनों से बाजार छोटे दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है जो तेजी और मंदी के बीच अनिश्चितता का संकेत दे रहा है। 

हमारा मानना है कि मौजूदा बाजार का ढाँचा दिशाहीन है और संभवत: कारोबार किसी तरफ के ब्रेकआउट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऊपर की तरफ 23680/77800 तात्‍कालिक ब्रेकआउट स्‍तर होंगे, जबकि 23450/77100 के नीचे बिकवाली का दबाव बढ़ेगा।

23650/77700 के ऊपर बाजार 23750-23850/78000-78200 के स्‍तरों की तरफ बढ़ सकते हैं। हालाँकि 23450/77100 के नीचे बाजार 23350-23300/76800-76700 के स्‍तरों का रीटेस्‍ट कर सकते हैं। 

(शेयर मंथन, 21 जून 2024)   

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)