सीमित दायरे में रहा बाजार, 1000 अंकों के दायरे में कंसोलिडेट कर रहा बैंक निफ्टी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (31 जुलाई) को बेंचमार्क सूचकांक में सीमित गतिविधि देखने को मिली। निफ्टी 93 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स 249 अंक चढ़ कर बंद हुए। 

क्षेत्रों की बात करें तो, मीडिया, धातु और फार्मा सूचकांक में 1% से ज्यादा की उछाल आयी, जबकि पीएसयू बैंक और रियल्टी स्टॉक में कुछ मुनाफवसूली देखने को मिली। तकनीकी दृष्टिकोण से बाजार में इस हफ्ते सीमित दायरे में गतिविधि देखने को मिली। गिरावट आने पर इसे निरंतर 24800-24750/81100-81000 के स्तरों के बीच समर्थन मिलता रहा। 

अगर बाजार 24980/81800 के स्तर से ऊपर निकलता है तो इसमें 25050-25125/82200-82500 के स्तरों तक रैली आ सकती है। हालाँकि 24750/81000 के स्तर से नीचे जाने  पर बाजार का रुझान बदल सकता है, इसमें 24650-24500/80800-80500 के स्तरों तक संभावित गिरावट आ सकती है। 

 बैंक निफ्टी पिछले 3 दिनों से 1000 अंकों कारोबारी दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है। बुधवार को इसमें पिछले 9 दिनों के सबसे सीमित दायरे में कारोबार हुआ, जो निकट समय में दायरे में संभावित ब्रेक का संकेत दे रहा है। 

ऐसे में 25050/25150 के स्तरों के आसपास लॉन्ग पोजीशन को घटाने की रणनीति बनानी चाहिए। 

(शेयर मंथन, 01 अगस्त 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)