सेबी (SEBI) ने किया वैकल्पिक निवेश नीति सलाहकार समिति का पुनर्गठन

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने वैकल्पिक निवेश नीति सलाहकार समिति (एआईपीएसी) का पुनर्गठन किया है।

हालाँकि सेबी ने बदलाव के कारणों की जानकारी नहीं दी है। यह समिति सेबी को देश में वैकल्पिक निवेश के विकास और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित मामलों पर सलाह देती है। 2015 में वैकल्पिक निवेश के लिए एक नया नियामक ढांचा तैयार करने के लिए गठित की गयी एआईपीएसी के चेयरमैन आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति हैं।
इस समिति ने सेबी को अब तक तीन बार अपनी रिपोर्ट सौंपी है। एआईपीएसी ने जनवरी 2016, नवंबर 2016 और जनवरी 2018 में अपने सुझाव दिये हैं। इन्फोसिस संस्थापक के अतिरिक्त समिति में 22 अन्य सदस्य हैं, जिनमें प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फर्मों के मुख्य अधिकारी, सरकारी प्रतिनिधि और आरबीआई (RBI) तथा सेबी के अधिकारी शामिल हैं। एआईपीएसी, अब सेबी को वैकल्पिक निवेश उद्योग के विकास में बाधा डालने वाली संभावित समस्याओं पर भी सुझाव पेश करेगी। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)