शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में आवास बिक्री सालाना 28% हुई कम, लॉन्च में 10% की कमी

आसमान छूती आवासीय कीमतों और प्रतिकूल भू-राजनीतिक स्थितियों ने 2025 की पहली तिमाही में भारतीय आवास बाजार की तेजी को धीमा कर दिया। एनारॉक के ताजा आँकड़ों के अनुसार, साल की पहली तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में बिक्री 2024 की समान अवधि की तुलना में 28% कम हुई। 2025 की पहली तिमाही में शीर्ष 7 शहरों में लगभग 93,280 इकाइयाँ बिकीं, जो 2024 की पहली तिमाही में हुई 1.30 लाख इकाइयों की बिक्री की तुलना में काफी कम है। 2024 की पहली तिमाही में बिक्री सर्वोच्च स्तर पर रही थी।

किराये पर घर देने के नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम, एडवांस पैसे देने से पहले हो जायें सावधान! 

इन दिनों ऑनलाइन संपत्ति की जानकारी जुटाने का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग घर बैठे पहले प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी जुटाते हैं और पसंद आने पर उसमें शिफ्ट करते हैं। लेकिन, ऑनलाइन प्रॉपर्टी खोज में जोखिम भी है। दरअसल, किराये पर घर देने के नाम पर स्कैम हो रहा है। लोग नकली प्रॉपर्टी के लिए पैसे लेने वालों के जाल में फँस रहे हैं। ऐसे में घर खरीदने या किराये पर लेते वक्त सावधान रहने की जरूरत है।

ये सरकारी स्कीम बना देगी करोड़पति, हर महीने जमा करने होंगे 12 हजार रुपये

महँगाई के इस दौर में लोग अपनी कमायी भविष्य के लिए बचाना चाहते हैं और वे ऐसे विकल्प देखते हैं जहां उन्हें अच्छा रिटर्न मिले। मगर शेयर बाजार में  पिछले 5 महीनों से लगातार चल रही गिरावट की वजह से लोग यहाँ पैसे लगाने से हिचकिचा रहे हैं। ऐसे में पीपीएफ जैसी सरकारी स्कीम में निवेश से फिक्स रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता है।

सोने में लगी आग, गोल्डमैन साच्स ने 2025 के लिए लक्ष्य बढ़ाकर 3300 डॉलर किया

सोना लगातार नयी ऊँचाइयाँ छू रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति की नीतियों के कारण पैदा हुई वैश्विक अनिश्चितताओं, मध्य-पूर्व संकट और डॉलर की कमजोरी के कारण कॉमेक्स पर सोने का भाव 3100 डॉलर के पार निकल गया है। इसे देखते हुए गोल्डमैन साच्स समूह ने सोने के लिए अपना लक्ष्य बढ़ाकर 3300 डॉलर कर दिया है। बैंक ऑफ अमेरिका के मुताबिक सोना 3500 डॉलर तक पहुँच सकता है। वहीं, दूसरी संस्थायें भी सोने में तेजी के कयास लगा रही हैं।

ट्रंप के ऑटो टैरिफ से हिल सकता है दुनिया का ऑटो बाजार, भारतीय उद्योग भी आ सकते हैं चपेट में

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से डॉनल्ड ट्रंप की दबंगई जारी है। उन्होंने अमेरिका में आयात होने वाली कारों और छोटे ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ  अभी लगने वाले टैक्स के अतिरिक्त होगा। ट्रंप के आदेश के मुताबिक ये शुल्क 2 अप्रैल से लागू हो जायेगा। वहीं, कनाडा और मैक्सिको के साथ हुए करार के तहत आने वाली गाड़ियों पर टैक्स नहीं लगेगा लेकिन अगर उनमें इस्तेमाल कोई पार्ट अमेरिका से बाहर बना है तो उस पर 25% का टैरिफ लगेगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"