शेयर मंथन में खोजें

क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर चढ़े

शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव की खबर के बीच शेयर बाजार में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।

रोढ़िया स्पेशियलिटी (Rhodia Specialty) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

 

शेयर बाजार में रोढ़िया स्पेशियलिटी केमिकल्स इंडिया (Rhodia Specialty Chemicals India) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

 

जीएसटी परिषद के बड़े फैसले, पुरानी कारों पर बढ़ा जीएसटी तो पॉपकॉर्न पर फ्लेवर के हिसाब से कर का प्रस्ताव

जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक संपन्न हुई, जिसमें जीएसटी दरों को लेकर कई फैसले लिए गये। शनिवार को हुई इस बैठक में कई फैसलों को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया।

साल खत्म होने से पहले दस्तक देगा यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ, यहाँ जानें इससे जुड़ी सारी डीटेल

प्राथमिक बाजार के लिए साल 2024 काफी सफल रहा। इसमें कई बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आये और साल खत्म होने से पहले यूनीमेक एयरोस्पेस ऐंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी अपनी पेशकश ला रही है। कंपनी का आईपीओ खुदरा निवेशकों द्वारा अभिदान के लिए 23 दिसंबर को खुलेगा, जबकि एंकर निवेशक 20 दिसंबर को अभिदान कर सकेंगे।

19 दिसंबर को अभिदान के लिए खुलेगा कैरारो इंडिया का आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय

ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी कैरारो इंडिया (Carraro India Ltd) का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) इसी हफ्ते में आ रहा है। इसके लिए 668-704 रुपये का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) तय किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा, जबकि खुदरा निवेशक 20 दिसंबर से इसके लिए बोली लगा सकेंगे। यह इश्यू 24 दिसंबर तक अभिदान के लिए खुला रहेगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"