क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर चढ़े
शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव की खबर के बीच शेयर बाजार में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव की खबर के बीच शेयर बाजार में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक संपन्न हुई, जिसमें जीएसटी दरों को लेकर कई फैसले लिए गये। शनिवार को हुई इस बैठक में कई फैसलों को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया।
प्राथमिक बाजार के लिए साल 2024 काफी सफल रहा। इसमें कई बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आये और साल खत्म होने से पहले यूनीमेक एयरोस्पेस ऐंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी अपनी पेशकश ला रही है। कंपनी का आईपीओ खुदरा निवेशकों द्वारा अभिदान के लिए 23 दिसंबर को खुलेगा, जबकि एंकर निवेशक 20 दिसंबर को अभिदान कर सकेंगे।
ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी कैरारो इंडिया (Carraro India Ltd) का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) इसी हफ्ते में आ रहा है। इसके लिए 668-704 रुपये का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) तय किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा, जबकि खुदरा निवेशक 20 दिसंबर से इसके लिए बोली लगा सकेंगे। यह इश्यू 24 दिसंबर तक अभिदान के लिए खुला रहेगा।