
पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक लगातार शेयर बाजार में बिकवाली रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार से उनकी निकासी का सिलसिला मार्च के महीने में भी जारी है। वैश्विक कारोबार को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच विदेशी निवेशकों ने 13 मार्च तक शेयर बाजार से 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाल ली है।
आँकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने 13 मार्च तक लगातार 14वें सप्ताह में बिकवाली कर भारतीय शेयर बाजार से 30,015 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले फरवरी 2025 में उन्होंने 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये की निकासी की थी। इस तरह से 2025 में अब तक विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से कुल 1.42 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।
एफपीआई का 2024 में भारतीय बाजार में निवेश कम होकर 427 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले 2023 में उन्होंने बाजार में 1.71 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि 2022 में वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि के बीच 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी भी की थी।
दरअसल, ग्लोबल और स्थानीय वजहों से एफपीआई काफी समय से बिकवाली कर रहे हैं, जबकि समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने बॉन्ड बाजार में जनरल लिमिट के जरिये 7,355 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली को लेकर बाजार के जानकारों का मानना है कि डॉनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका की व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता का दौर चल रहा है और इससे वैश्विक स्तर पर जोखिम लेने की क्षमता प्रभावित हुई है। ट्रंप ने टैरिफ को लेकर जो ऐलान किये, उसके बाद बाजार धराशायी हो गये थे। इस वजह से एफपीआई भारत जैसे उभरते बाजारों को लेकर खासे सतर्क हो गये हैं।
लगातार 5 महीनों से बाजार में गिरावट जारी
एफपीआई की निकासी को बढ़ावा देने वाले अन्य प्रमुख कारक अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल और डॉलर की मजबूती है। इसने अमेरिकी परिसंपत्तियों को और अधिक आकर्षक बना दिया है। साथ ही, भारतीय रुपये में गिरावट ने इस प्रवृत्ति को और बढ़ा दिया है। बता दें कि लगातार 5 महीनों से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। कुछ मौकों को छोड़ दें तो अधिकांश वक्त बाजार में गिरावट ही देखने को मिल रही है और इसके कारण निवेशकों के लाखों करोड़ अब तक स्वाहा हो चुके हैं।
(शेयर मंथन, 18 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)