क्रेडिट कार्ड बंद कराने से भी खराब हो सकता है क्रेडिट स्कोर, जानें बचने का उपाय

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं। हालाँकि, क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाये तो मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं और इस वजह से परेशान होने के बाद लोग क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का फैसला भी करते हैं। लेकिन, क्रेडिट कार्ड बंद कराने का फैसला क्रेडिट स्कोर को भी प्रभावित कर सकता है।

दरअसल, पुराने क्रेडिट कार्ड या लोन खाता बंद कराने पर उसकी क्रेडिट रिपोर्ट में मौजूदगी एक समय बाद खत्म हो जाती है और क्रेडिट हिस्ट्री की अवधि कम हो जाती है। इस वजह से क्रेडिट स्कोर में कमी आ सकती है। लोन या क्रेडिट कार्ड बनवा लंबी और अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री को बनाये रखना भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में मदद करता है।

ऐसे में क्रेडिट स्कोर प्रभावित होने पर कार्ड या लोन मिलने की संभावना कम हो सकती है। क्रेडिट स्कोर वित्तीय स्थिरता का एक महत्वपूर्ण मानदंड माना जाता है। लेकिन जाने-अनजाने में हुई गलती से इस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ जाता है। पुराने क्रेडिट खातों को बंद करने से कई बार क्रेडिट स्कोर में अस्थायी गिरावट देखी जाती है। नये खातों को लेकर संकेत मिलता है कि व्यक्ति वित्तीय अस्थिरता से जूझ रहा है और इस वजह से लोन देने वाले बैंक या कंपनियाँ जल्द भरोसा नहीं कर पाती हैं।

कितना होना चाहिये क्रेडिट उपयोग अनुपात

जानकारों का मानना है कि क्रेडिट उपयोग अनुपात 30% से कम होना चाहिये। दरअसल, क्रेडिट उपयोग अनुपात से कुल क्रेडिट के मुकाबले इस्तेमाल की गयी क्रेडिट राशि का पता चलता है। मान लें, अगर आपकी कुल क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपये है और आप 30,000 रुपये खर्च करते हैं, तो यह अनुपात संतुलित माना जायेगा। वहीं, कोई पुराना क्रेडिट कार्ड बंद कराते हैं और आपकी कुल क्रेडिट सीमा 50,000 रुपये तक रह जाती है तो यह अनुपात बढ़कर 60% हो सकता है, जो क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है।

नया कार्ड लेकर पुराना करायें बंद

अगर क्रेडिट कार्ड बंद कराना ही चाहते हैं तो कोई नया कार्ड लेने के बाद ही पुराना कार्ड बंद करायें, ताकि क्रेडिट स्कोर कम प्रभावित हो। अगर आपके पास एक से अधिक कार्ड हैं और अन्य कार्ड्स का इस्तेमाल कम करते हैं तो थोड़ा-बहुत उनका इस्तेमाल भी करते रहें, ताकि वह निष्क्रिय न हो। इस तरह क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाये रखते हैं तो भविष्य में आपको जरूरत पड़ने पर लोन या फिर क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी नहीं आयेगी।

(शेयर मंथन, 24 मार्च 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)