
पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अब जून के आखिरी सप्ताह से सदस्यों के लिए बड़ी सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा के जरिये अब पीएफ के पैसे यूपीआई के जरिये भी निकाले जा सकेंगे। पहले कहा जा रहा था कि पीएफ के पैसे एटीएम से निकाले जा सकेंगे। लेकिन अब एटीएम के अलावा, यूपीआई से भी पीएफ के पैसे निकाले जा सकेंगे और इसके लिए ईपीएफओ ने पूरी तैयारी कर ली है।
ये सुविधा शुरू होने से खाताधारकों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि पीएफ क्लेम का पैसा निकालने के लिए कई दिनों तक प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन, यूपीआई के जरिये या फिर एटीएम के जरिये धाताधारक तुरंत पैसा निकाल पायेंगे।
खबरों के मुताबिक, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से एनपीसीआई की सिफारिश को मंजूरी मिल गयी है। सचिव सुमिता डावरा ने कहा है कि ईपीएफओ सदस्य मई या जून के आखिरी सप्ताह तक एटीएम के अलावा यूपीआई के जरिये पीएफ का पैसा निकाल पायेंगे। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ सदस्य यूपीआई पर अपने पीएफ खाते का शेष बैलेंस भी देख पायेंगे। साथ ही पात्र होने पर 1 लाख रुपये तक निकाल पायेंगे। सुमिता डावरा के मुताबिक, सदस्य अपने पसंदीदा बैंक में पीएफ का पैसा ट्रांसफर भी कर पायेंगे।
पेंशनभोगियों को भी मिलेगा लाभ
डावरा ने कहा कि पेंशनभोगियों को हालिया सुधारों से बड़ा लाभ हुआ है। दिसंबर 2024 से 78 लाख पेंशनभोगियों को किसी भी बैंक शाखा से जमा राशि निकालने की सुविधा दी गयी है। वहीं उन्होंने बताया कि पहले ये सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों तक सीमित थी, लेकिन अब इस सीमा को हटा दिया गया है। उनका कहना है कि ये सुविधा शुरू होने के बाद एक लाख रुपये तक के क्लेम ऑटोमेटेड होंगे। पीएफ खाताधारक को यूपीआई के साथ पीएफ अकाउंट को जोड़ने की सुविधा होगी।
(शेयर मंथन, 28 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)