
ट्रेन में सफर करने के दौरान अक्सर कैश की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। डिजिटल दौर में अक्सर लोग अपने पास कैश कम रखते हैं। ऐसे में उन्हें छोटे-छोटे सामान खरीदने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन में खाने-पीने से लेकर कोई अन्य चीज खरीदने के लिए कैश का ज्यादा चलन है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने इससे निजात पाने के लिए ट्रेनों में अब एटीएम मशीन लगायी जाने लगी है। समझा जा रहा है कि इस नये प्रयोग से कैश की समस्या ट्रेनों में खत्म हो सकती है।
फिलहाल, ट्रायल के तौर पर रेलवे ने पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम मशीन लगायी है, ताकि यात्रियों की परेशानी को दूर किया जा सके। रेलवे का ये प्रयोग कारगर रहा तो अन्य ट्रेनों में भी एटीएम मशीन लगायी जा सकती है।
पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू की गयी सेवा
रेलवे की इस पहल के बाद अब चलती ट्रेन में लोगों को कैश की समस्या नहीं आयेगी। अब चलती ट्रेन में भी कैश निकाला जा सकेगा। रेलवे की यह पहल मनमाड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू की गयी है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नासिक के मनमाड जंक्शन के बीच रोजाना चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस अपनी यात्रा करीब 4.35 घंटे में पूरी करती है। यह इंटरसिटी यात्रा इस रूट की लोकप्रिय ट्रेन है और अधिकांश लोग इसमें सफर करते हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एक निजी बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी एटीएम को डेली सर्विस के एसी चेयर कार कोच में लगाया गया है और इसे जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में लगाया गया है। फिलहाल इस कोच का इस्तेमाल अस्थायी पेंट्री के तौर पर किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा और पहुँच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है।
(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)