जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तकों के खिलाई ईडी की कार्रवाई, ब्लूस्मॉर्ट के पुनीत सिंह जग्गी गिरफ्तार

हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं ‘लालच बुरी बला है’, यानी लालच का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है। इसकी बानगी किस हद तक पहुँच चुकी है और नतीजा क्या होता है इसका सबसे ताजा उदाहरण जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के सह संस्थापक पुनीत और अनमोल जग्गी के खिलाफ होती कार्रवाई है। कंपनी बंद होने के कगार पर है और दोनों मालिकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो चुका है।

जग्गी भाईयों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई

पुनीत और अनमोल जग्गी भाई हैं और जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड को को-फाउंडर हैं। यानी दोनों भाइयों ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की और उसे डुबोने का काम भी साथ किया। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। इन पर 262 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप हैं।

इससे पहले ईडी ने कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद के आफिसों पर छापे मारे थे। वहीं जाँच में सहयोग करने का वादा करने की बात कर छिपने वाले पुनीत सिंह जग्गी को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार कर 7 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी की ये कार्रवाई सेबी के विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत की गयी है।

लुकआउट सर्कुलर एक लीगल टूल है। कानून प्रवर्तन प्राधिकरण इसका इस्तेमाल तब करता है जब उन्हें ये लगता है कि आरोपी कभी भी देश छोड़कर भाग सकते हैं या फिर वो उनकी गतिविधियों पर नजर रखना चाहती हैं। ये इमिग्रेशन ऑफिशियल्स को अलर्ट कर देता है ताकि वे उस व्यक्ति पर नजर रखें और हिरासत में ले सकें।

सेबी ने क्या लगाये थे आरोप?

सेबी ने कंपनी और दोनों को-फाउंडर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ खरीदने के लिए लोन लिया था। लेकिन लोन की पूरी रकम का इस्तेमाल गाड़ियाँ खरीदने के लिए न करके अपनी निजी अय्याशी के लिए किया। सेबी ने तो अपनी रिपोर्ट में यहाँ तक कहा था कि दोनों को-फाउंडर्स पुनीत और अनमोल जग्गी ने जेनसोल इंजीनियरिंग को निजी पिग्गी बैंक की तरह इस्तेमाल किया।

(शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)