गिरावट से आकर्षक हुए बाजार, संपत्ति आवंटन का धर्म निभायें निवेशक : नीलेश शाह
भारतीय शेयर बाजार में आज आयी तीव्र गिरावट वैश्विक घटनाक्रम का परिणाम है। ट्रंप की टैरिफ घोषणा के बाद के वर्तमान बाजार ट्रेंड पर कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह का कहना है कि टैरिफ युद्ध से उपजी अनिश्चितता का आकलन करने में बाजार असमर्थ है। ये आने वाले प्रत्येक खबर पर प्रतिक्रिया दे रहा है।