शेयर मंथन में खोजें

सैमसंग (Samsung) ने पेश किये गैलेक्सी ए8 (Galaxy A8) और गैलेक्सी ए8+ (Galaxy A8+)

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपने दो नये स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8, 2018 (Galaxy A8, 2018) और गैलेक्सी ए8+, 2018 (Galaxy A8+, 2018) पेश किये हैं।

नये सैमसंग गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए8+ में डुअल फ्रंट कैमरे दिये गये हैं, जिनमें लाइव फोकस सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, सैमसंग के इन दोनों नये मोबाइलों में अनंत डिस्प्ले और सैमसंग का प्रमुख डिजाइन भी है। कंपनी ने गैलेक्सी ए सीरीज को ज्यादा स्टाइलिश और शानदार अनुभव देने वाला कहा है। गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए8+ की बिक्री जनवरी, 2018 में शुरू होगी। कीमत की बात करें तो खबरों के अनुसार गैलेक्सी ए8 की कीमत करीब 37,750 रुपये और गैलेक्सी ए8+ की कीमत करीब 45,300 रुपये होगी। सैमसंग गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए8+ दोनों स्मार्टफोन आईपी-68 प्रमाणित हैं और इनमें सैमसंग-पे पहल से मौजूद है। ये दोनों सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज के पहले फोन हैं, जो गियर वीआर हेडसेट सपोर्ट करते हैं। दोनों फोन चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे, जिनमें ब्लैक, ऑर्किड ग्रे, गोल्ड और ब्लू शामिल हैं।
विशेषताओं की बात करें, सैमसंग गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए8+ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलते हैं। गैलेक्सी ए8 में 5.6 इंच की फुलएचडी+ (2220x1080 पिक्सल) सूपर एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जो 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। वहीं गैलेक्सी ए8+ में 6 इंच फुलएचडी+ सूपर एमोलेड डिस्प्ले है। अनंत डिस्प्ले पैनल के ऊपर सुरक्षा के लिए एक कर्व्ड ग्लास है, जो गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ क जैसा है। दोनों स्मार्टफोनों में एक ऑक्टा-कोर चिप भी है। गैलेक्सी ए8 में 4 जीबी रैम का विकल्प है, जबकि गैलेक्सी ए8+ 4 जीबी और 6 जीबी रैम दोनों विकल्प हैं। गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए8+ में 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों मोबाइलों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं। इसके अलावा, गैलेक्सी ए8 में 3000 एमएएच की बैटरी है, जबकि गैलेक्सी ए8+ में एक 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"